किन 7 प्राणियों को नींद से जगाना नुकसानदायक? 

By: Meenakshi Tyagi  24th October 2021

आचार्य चाणक्य को भारत के एक महान राजनीतिज्ञ और अर्थशास्त्री के रूप में जाना जाता है. 

आचार्य ने चाणक्य नीति के रूप में नीतियों का एक अनमोल खजाना दुनिया को दिया. 

चाणक्य ने एक श्लोक के माध्यम से ऐसे 7 प्राणियों के बारे में बताया है जिन्हें नींद से कभी भूलकर भी नहीं जगाना चाहिए, नहीं तो आपकी जान तक जा सकती है.

वो बताते हैं कि राजा या प्रशासक को नींद की अवस्था से नहीं जगाना चाहिए. 

चाणक्य बताते हैं कि शेर को नींद से जगाना जानलेवा हो सकता है और यही परिणाम सांप को जगाने पर भी हो सकता है. 

चाणक्य कहते हैं कि बच्चे को नींद से नहीं जगाना चाहिए. अधूरी नींद में उठने के बाद बच्चे जिद पकड़ लेते हैं परेशानी खड़ी कर सकते हैं. 

वो मूर्ख व्यक्ति को भी जगाने से मना करते हैं. क्योंकि मूर्ख को कुछ भी बताना भैंस के आगे बीन बजाने जैसा होता है.

चाणक्य के मुताबिक, हिंसक पशु को भी नींद से नहीं जगाना चाहिए. उसे जगाए जाने पर वह क्रोध में आकर हमला कर सकता है. 

इसी तरह बिच्छू जैसे डंक मारने वाले कीड़े को भी सोते हुए नहीं जगाना चाहिए. 

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...