26th November 2021 By: Meenakshi Tyagi

चाणक्य: इन बातों का रखें ख्याल, जीवन बनेगा बेहतर

आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र के माध्‍यम से ज्ञान और अनुभव के आधार पर जीवन की परिस्थितियों का सामना करने के लिए कई महत्‍वपूर्ण बातें बताई हैं.

चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य द्वारा वर्णित नीतियां आज भी प्रासंगिक हैं. आइए जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें. 

वह कहते हैं कि जिस व्यक्ति के पास धर्म और दया नहीं है, ऐसे व्यक्ति से दूर रहना चाहिए. 

जिस गुरु के पास आध्यात्मिक ज्ञान न हो, ऐसे गुरु से बचना चाहिए. 

चाणक्‍य कहते हैं कि जब आपका शरीर स्वस्थ हो और आपके नियंत्रण में हो, तो उसी समय आत्म साक्षात्कार कर लेना चाहिए.

चाणक्‍य के अनुसार, विद्या को गुप्त धन कहा जाता है. यह हर परिस्थिति में अमृत प्रदान करती है. 

जो लोग साधुओं का अनुसरण करते हैं, उनमें भक्ति जागृत होती है और उनके उस पुण्य से उनका सारा कुल धन्य हो जाता है.

आचार्य चाणक्‍य के अनुसार, तप हमेशा अकेले करें. अभ्यास हमेशा दूसरे के साथ करें. 

इसी तरह गायन को तीन लोग मिलकर करें. वहीं कृषि चार लोग करें और युद्ध का अभ्यास कई लोग साथ मिलकर करें.

चाणक्‍य के अनुसार, जिस पत्नी में प्रेम भाव नहीं है, उससे दूर रहना चाहिए. 

ऐसे रिश्तेदार जिनमें प्रेम, आदर, सत्कार भाव नहीं है, उनसे दूरी बनाएं. 

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More