28th September 2021 By: Meenakshi Tyagi

चाणक्य: जल्दी सुधारें ये आदतें वरना हो जाएंगे गरीब

आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में जीवन से जुड़ी कई नीतियों का बखान किया है. 

उन्होंने एक श्लोक के माध्यम से आर्थिक तंगी को दूर करने के कई तरीके बताए हैं. 

चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को हमेशा सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए.

गंदे कपड़े पहनने वाले शख्स के पास कभी लक्ष्मी नहीं आती है. ऐसे लोग हर तरफ से तिरस्कृत होते हैं. हमेशा साफ कपड़े पहनने चाहिए. 

गंदे दांत वाले लोगों के पास भी लक्ष्मी का वास नहीं होता. उसे गरीबी का सामना करना पड़ता है.

वहीं, दातों की सफाई करने वाले शख्स पर लक्ष्मी की कृपा रहती है.

जरूरत से ज्यादा खाने वाला शख्स कभी धनवान नहीं हो सकता. खाना हमेशा भूख के हिसाब से ही खाना चाहिए. 

कड़वे वचन बोलने वाला मनुष्य अमीर नहीं हो सकता. मीठा बोलने वाले के पास लक्ष्मी आती है.

ज्यादा सोने वाले व्यक्ति के पास भी लक्ष्मी नहीं टिकती है. व्यक्ति को संध्या समय तो भूलकर भी नहीं सोना चाहिए. 

धोखे और बेईमानी से पैसा कमाने वाले लोग ज्यादा दिन तक अमीर नहीं रहते हैं. 

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...