चाणक्य: इन बातों को रखें ध्यान, जीवन बनेगा खुशहाल
आचार्य चाणक्य की नीतियों का पालन करके व्यक्ति कई मुसीबतों से निजात पाने के साथ सुखी जीवन व्यतीत कर सकता है.
चाणक्य ने अपनी नीति में बताया है कि जो लोग दूसरों के सुख से दुखी होते हैं वो जीवन में खुशी से वंचित रहते हैं.
चाणक्य ने एक श्लोक के माध्यम से कुछ बातों का जिक्र किया है जिनका पालन करके आप जीवन में मुसीबतों से बच सकते हैं.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को हर फैसला सोच समझकर करना चाहिए. जो लोग ऐसा नहीं करते हैं, उन्हें जीवन में मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ जीवनशैली का होना जरूरी है.
वह कहते हैं कि शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए और बीमारियों से बचने के लिए पानी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
आचार्य कहते हैं कि किसी भी काम को पूरे मन से करें यानी काम को करते समय हर तरह से सोचें, समझें और तब फैसला लें.
आचार्य कहते हैं कि हमेशा सच का साथ देना चाहिए. झूठ बोलने वाला व्यक्ति अपने ही झूठ में फंसता जाता है.
आचार्य चाणक्य बताना चाहते हैं कि सुख पाने के लिए मन का शांत एवं स्थिर रखना चाहिए.
चाणक्य के अनुसार अगर आप किसी अंजान व्यक्ति से मिल रहे हैं तो उसके सामने अपनी कमजोरी का प्रदर्शन न करें.