चाणक्य: पत्नी में हैं ये गुण तो किस्मत रहेगी आपके साथ!
अगर आपकी पत्नी संतोषवान है तो वह आपका हर परिस्थिति में साथ देगी.
संतोषवान स्त्री हमेशा अपने पति को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है और उसकी ताकत बन जाती है.
स्त्री के स्वभाव में चंचलता होती है, लेकिन अगर आपकी पत्नी धैर्यवान है तो यह आपके लिए अच्छा संकेत है.
धैर्यवान स्त्री छोटी-छोटी बातों को दिल से नहीं लगाती और पूरे घर को बांधकर रखती है.
स्त्री को लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है, लेकिन अगर वो क्रोधी स्वभाव की हो, तो बहुत कुछ समाप्त कर देती है.
अगर आपको पत्नी शांत स्वभाव की है तो वो आपके पूरे परिवार की ताकत बन सकती है.
शांत स्वभाव की स्त्री किसी को गलत राह पर नहीं जाने देती और सोच समझकर हर निर्णय लेने की क्षमता रखती है.
अगर आपकी पत्नी की वाणी मधुर है तो यह परिवार के लिए भी अच्छी साबित होती है.
मीठे बोल बोलने वाली पत्नी के चलते पूरे परिवार में सुखमय वातावरण बना रहता है. ऐसी महिला पति के लिए बहुत भाग्यशाली साबित होती है.