भूलकर भी दूसरों के सामने ना खोलें अपने ये राज

22 June, 2022

आचार्य चाणक्य ने अपने नीतिशास्त्र में जीवन से जुड़ी कई अहम बातें बताई हैं.

चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति को कुछ बातें खुद तक ही रखनी चाहिए. इन्हें दूसरों को न बताने में ही भलाई है.

ये बातें आप लोगों के सामने जितना कहेंगे, उतना ही अधिक आपका उपहास होगा. 

चाणक्य नीति के मुताबिक ये बातें आपका निजी विषय हैं. इसलिए इन्हें दूसरों से छिपाकर रखनी चाहिए.

चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को कभी भी दूसरों से अपने धन का नाश होने की बात नहीं करनी चाहिए.

पहली बात

बुद्धिमान व्यक्ति वो है जो मन के दुखी होने पर भी सामने वाले को ये जाहिर ना करे.

दूसरी बात

चाणक्य के अनुसार आप कितने भी परेशान क्यों न हों, अपने घर के दोष की जानकारी दूसरे को न दें.

तीसरी बात

अगर आप कभी किसी से ठगे गए हैं तो इसका जिक्र भी कभी किसी दूसरे से न करें.

चौथी बात

किसी ने आपका अपमान किया है तो इस बात को भी अपने मन में ही रखना चाहिए और इसका जिक्र किसी से नहीं करना चाहिए.

पांचवी बात
धर्म की खबरें पढ़ें

यहां...