By: Aajtak.in

इन 4 लोगों से नाराज रहती हैं मां लक्ष्मी, कभी पास नहीं टिकता धन

कहां नहीं टिकता धन?

आचार्य चाणक्य ने बताया है कि धन कहां यानी किन लोगों के पास कभी नहीं ठहरता है


मैले कपड़े न पहनें

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो व्यक्ति मैले-गंदे कपड़े पहनता हो, उसके पास धन नहीं टिकता

जिस शख्स के दांत हमेशा गंदे रहते हों या उनमें मैल भरा रहता है, उनके पास कभी धन नहीं टिकता

जो इंसान ज्यादा भोजना करता हो, अर्थात भुक्कड़ स्वभाव का हो, उसके पास धन नहीं टिकता है

जो इंसान सूर्य निकलने के बाद से सूर्य डूबने तक अगर सोया रहे तो उसपर कभी धन नहीं टिकता है


आचार्य चाणक्य के अनुसार, इस तरह के लोग चाहे कितने बड़े आदमी क्यों ना हों, लक्ष्मी उनके पास जाना पसंद नहीं करती है

लक्ष्मी को गंदगी और आलस्य से बैर रहता है, इसलिए ये सुधार जीवन में काफी ज्यादा जरूरी है

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि धन ही इंसान का सबसे बड़ा मित्र है जो संकट में सबसे पहले काम आता है