बड़ा संकट आने का इशारा होते हैं ये 4 संकेत, भूलकर भी न करें इग्नोर

15 Feb 2025

Aajtak.in

Photo: Meta/AI

भारत के सबसे विद्वान अर्थशास्त्री कहे जाने वाले चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र 'चाणक्य नीति' में जीवन की समस्याओं का हल बताया है.

चाणक्य नीति के अनुसार, जीवन में बड़ा संकट आने से पहले कुछ खास संकेत दिखाई देते हैं. इन्हें कभी इग्नोर न करें.

चाणक्य के अनुसार, घर में तुलसी के पौधे का सूखना घर में किसी अनहोनी का संकेत देता है. ये घर में नकारात्मक ऊर्जा के संचार का इशारा है.

1. तुलसी का सूखना

Getty Images

ऐसी स्थिति में लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. धनधान्य में कमी आ सकती है. रोग-बीमारियों से जीवन तंग हो सकता है.

घर में हर वक्त झगड़ा या गृह क्लेश होना भी किसी बड़ी समस्या के आने का संकेत है. घर के सदस्यों में हमेशा आपसी कलह अच्छा संकेत नहीं है.

2. गृह क्लेश

Getty Images

आचार्य चाणक्य के अनुसार, घर में बार-बार आइना या कांच टूटना बहुत अशुभ संकेत है. यह निकट भविष्य में किसी बड़ी अनहोनी का इशारा होता है.

3. कांच टूटना

Getty Images

घर में कांच टूटना रिश्तों में कड़वाहट और धन की आवक में कमी आने का इशारा है. कांच के टुकड़ों को कभी संभालकर नहीं रखना चाहिए.

Getty Images

कहते हैं कि जिस घर के लोग पूजा-पाठ से मन चुराने लगते हैं, वहां दरिद्रता और कंगाली तेजी से पांव पसारने लगती है. इसलिए ये गलती न करें.

4. पूजा-पाठ में मन न लगना

Photo: Meta/AI