By: Sumit Kumar

इन 4 गलतियों के कारण घर से चली जाती हैं मां लक्ष्मी

आचार्य चाणक्य को भारत का महान विद्वान और अर्थशास्त्री कहा जाता है. उन्होंने अपने नीति शास्त्र में धन को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कही हैं.

चाणक्य के अनुसार, इंसान जाने-अनजाने कई ऐसी गलतियां कर बैठता है, जिससे धन की देवी मां लक्ष्मी रुष्ट होकर घर से चली जाती हैं.

चाणक्य के मुताबिक, बेवजह की चीजों पर पैसा खर्च करने वालों या दिखावा करने वालों को माता लक्ष्मी का आशीर्वाद कभी नहीं मिलता है.

पैसों का खर्च

ऐसे लोगों पर जब आर्थिक संकट आता है तो उन्हें लंबे समय तक राहत नहीं मिलती है. ऐसे लोग स्वयं अपनी बर्बादी का रास्ता खोलते हैं.

रसोई गैस पर भूलकर भी जूठे बर्तन नहीं रखने चाहिए. चूल्हे के ऊपर या आस-पास जूठे बर्तन रखने से भी मां लक्ष्मी रुष्ट होकर घर से चली जाती हैं.

रसोई गैस पर जूठे बर्तन

सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू लगाने से भी माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं. चाणक्य कहते हैं कि शाम के वक्त घर में झाड़ू-पोंछा कभी नहीं करना चाहिए.

शाम के वक्त झाड़ू

झाड़ू में लक्ष्मी जी का वास होता है. इसलिए यदि किसी कारणवश शाम को झाड़ू लगानी पड़े तो समेटा गया कचरा अगले दिन ही घर से बाहर निकालें.

जो लोग बुजुर्ग, विद्वान, महिला या गरीबों को परेशान करते हैं. उनका अपमान करते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा कभी उन पर नहीं होती है.

व्यवहार या आचरण