बच्चों के सामने माता-पिता को कभी नहीं करने चाहिए ये 4 काम

बच्चों के सामने माता-पिता को कभी नहीं करने चाहिए ये 4 काम

आचार्य चाणक्य को भारत का महान विद्वान कहा जाता है. उन्होंने अपने नीति शास्त्र में जीवन को सफल बनाने से जुड़ी बातें साझा की हैं.

चाणक्य कहते हैं कि बच्चों को माता-पिता से हमेशा अच्छे संस्कार मिलने चाहिए. बच्चों के सामने माता-पिता को 3 काम कभी नहीं करने चाहिए.

Photo: Getty Images

चाणक्य कहते हैं कि परिजनों को बच्चों के सामने सोच-विचार कर बात करनी चाहिए. आपकी बोली या भाषा में दोष नहीं होना चाहिए.

1. गलत बातें या विचार

Photo: Getty Images

अहंकार, द्वेष, क्रोध, अपमान जैसे भाव या गाली-गलौच जैसे गैर-मर्यादित मूल्यों से बच्चों को हमेशा दूर रखें.

माता-पिता को बच्चों के सामने कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए. ऐसा करने वाले परिजन बहुत जल्द अपना सम्मान खो बैठते हैं.

2. झूठ

Photo: Getty Images

और यदि बच्चों ने ही झूठ बोलने की आदत को स्वीकार कर लिया तो उन्हें अच्छे संस्कार देना माता-पिता के लिए मुश्किल हो जाएगा.

Photo: Getty Images

माता-पिता को कभी बच्चों के सामने एक-दूसरे का अपमान नहीं करना चाहिए. इससे बच्चों के दिमाग और परवरिश पर बुरा असर होता है.

3. एक दूसरे का अपमान

Photo: Getty Images

बच्चों के सामने कभी गलत बात का प्रोत्साहन न करें. उन्हें शुरुआत से ही सही और गलत के बीच फर्क करना सिखाएं.

4. गलत को प्रोत्साहन