भाग्य को भी वश में कर लेता है ऐसा आदमी, जेब में भरा रहता है पैसा

आचार्य चाणक्य ने ऐसे व्यक्ति के बारे में बताया है, जो सिर्फ एक चीज के दम पर भाग्य को भी वश में कर सकता है. 

आचार्य चाणक्य के कथन का भाव है कि ऐसा आदमी जो चाहता है, वह पा लेता है. कभी पैसों के लिए तंगहाल नहीं रहता है. 

चाणक्य के अनुसार, जो इंसान मेहनती होता है, उसकी गरीबी स्वयं दूर हो जाती है. कभी कोई संकट नहीं रहते हैं.

मेहनत करने वाला आदमी न सिर्फ धन-दौलत कमाता है, बल्कि समाज में उसकी खूब इज्जत भी होती है. 

जो इंसान मेहनती होता है, वह हमेशा अपने काम से काम रखता है और बेकार के विवादों से भी दूरी बनाए रखता है.

वहीं अगर कोई इंसान मेहनती नहीं बल्कि आलसी है तो उस मामले में यह सब उल्टा हो जाता है.

आलसी आदमी कभी किसी काम में सफल नहीं हो पाता है. वह अपने आलस के चक्कर में अच्छे मौके भी गवां देता है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो इंसान आलसी होता है, उसे मां लक्ष्मी कभी पसंद नहीं करती है. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, आलस के चक्कर में आदमी हमेशा पैसों को लेकर परेशान रहता है. दूसरों का कर्जदार हो जाता है.