ऐसे आदमी से कभी न करें दोस्ती, बर्बाद होने में नहीं लगेगी देर 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि पीठ पीछे काम बिगाड़ने वाले और सामने अच्छा बोलने वाले मित्र से बचना जरूरी है.

आचार्य कहते हैं कि चिकनी-चुपड़ी बाते करने वाला और पीठ पीछे काम बिगाड़ने वाला मित्र दुश्मन समान होता है. 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि ऐसे मित्र को त्याग देना ही बेहतर है. 

सच तो ये है कि इस तरह के लोगों को कभी भी दोस्त नहीं कहा जा सकता है. 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इस तरह के इंसान को हमेशा दुश्मन ही मानना चाहिए. 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कुमित्र पर कभी विश्वास नहीं करना चाहिए. 

आचार्य चाणक्य यह भी कहते हैं कि कितना भी सच्चा दोस्त क्यों न हो, उसे भी राज की बातें नहीं बतानी चाहिए. 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अच्छे से अच्छे दोस्त को भी राज बताना नुकसान दे सकता है.