By: Aajtak.in

अगर ऐसे कमा रहे हैं पैसा तो जेब हमेशा रहेगी खाली

अपनी नीतियों के लिए मशहूर आचार्य चाणक्य ने कुशल नेतृत्व के लिए कई रास्ते बताए हैं. 

उनके नीति शास्त्र के मुताबिक, गलत तरीके से कमाया हुआ पैसा कभी नहीं टिकता है. 

ऐसा धन आपके पास ज्यादा से ज्यादा कुछ समय तक ही रहता है. इसके बाद ऐसी संपत्ति का विनाश होना निश्चित है.

चाणक्य नीति के मुताबिक, इस तरह का धन जहां भी जाएगा, सिर्फ बर्बादी ही लेकर आएगा.

आइए जानते हैं कि कौन से तरीकों से कमाया हुआ धन व्यक्ति के पास ज्यादा समय तक नहीं टिकता है.

जो लोग चोरी की मदद से पैसा कमाने का प्रयास करते हैं, उनके पास धन नहीं टिकता है.

चोरी का धन

अगर धन टिक भी गया तो उससे जीवन में सिर्फ हानि ही हानि प्राप्त होगी. 

धोखा देकर या झूठ की मदद से कमाया पैसा भी इंसान के पास ज्यादा समय के लिए नहीं टिकता है. 

धोखे से कमाया धन

ऐसा पैसा अगर घर में इस्तेमाल हो रहा है तो उससे बरकत कभी प्राप्त नहीं होगी.

दूसरों के शोषण से कमाया धन भी जेब में कभी नहीं रुकता है और न उस पैसे से किसी का भला होता है. 

शोषण से कमाया धन