इन 5 लोगों के पास कभी नहीं रुकता पैसा, हमेशा नाराज रहती हैं लक्ष्मी

21 Oct 2024

AajTak.In

बहुत से लोग जीवन में ढेर सारा पैसा कमाते हैं, फिर भी उनके पास लक्ष्मी का ठहराव नहीं होता. क्या आपने कभी इसके पीछा का कारण समझा है.

Getty Images

चाणक्य अपने नीति शास्त्र में उन लोगों के बारे में बताते हैं, जिनके पास कभी पैसा नहीं रुकता, जिनके पास लक्ष्मी नहीं ठहरती.

1. चाणक्य अपने नीति शास्त्र में कहते हैं कि कड़वा वचन बोलने वाले इंसान के पास पैसा नहीं रुक पाता. सत्य और मीठा बोलने वाले व्यक्ति पर लक्ष्मी की कृपा होती है.

Getty Images

2. जरूरत से ज्यादा खाना खाने वाले व्यक्ति भी पैसे को लेकर परेशान रहता है. लक्ष्मी को ऐसे लोग नहीं भाते हैं. इसलिए मनुष्य को जरूरत भर खाना चाहिए.

Getty Images

3. चाणक्य नीति में कहा गया है कि अगर लिबास मैला हो तो लक्ष्मी भी दूर रहती है. गंदा रहने वाले इंसान के पास पैसा नहीं रुकता.

4. चाणक्य के मुताबिक दिन निकलने के बाद यानी सूर्योदय और सूर्यास्त के बीच के समय में सोने वाले इंसान के पास पैसा नहीं रुकता, लक्ष्मी नहीं ठहरती.

Getty Images

5. लक्ष्मी के ठहरने के संदर्भ में मैले दांत वाले व्यक्ति का भी जिक्र किया गया है. चाणक्य के मुताबिक मैले दांत वाले लोगों के पास भी लक्ष्मी नहीं ठहरती.

Getty Images

यदि आप चाहते हैं कि आपके पास धन का सरलता से संचय होता रहे तो इन 5 कमियों को तुरंत दूर कर लें. अन्यथा आप पछताएंगे.