11 Aug 2024
AajTak.In
आचार्य चाणक्य को भारत का महान विद्वान, अर्थशास्त्री और मार्गदर्शक कहा जाता है. उन्होंने नीति शास्त्र में जीवन में सफल और समृद्ध बने रहने के नियम बताए हैं.
चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में कहा है कि जिन लोगों के घर में अक्सर तीन गलतियां बार-बार दोहराई जाती हैं, उनके घर में मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती हैं.
चाणक्य के अनुसार, रसोई में कभी गंदे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए. ऐसे लोगों से मां अन्नपूर्णा नाराज रहती हैं. इनके यहां हमेशा अन्न-धन की कमी रहती है.
तभी तो घर के बड़े-बुजुर्गों हमें रसोई में जूठे बर्तन ना छोड़ने की सलाह देते हैं. जिस घर में इसे नजरअंदाज किया जाता है, वहां कभी लक्ष्मी नहीं आती हैं.
चाणक्य के अनुसार, घर शाम के समय कभी झाड़ू नहीं लगानी चाहिए. ऐसा करने से घर में दरिद्रता का वास होता है और इंसान हमेशा कंगाल ही रहता है.
ऐसी मान्यताएं हैं कि शाम के समय मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं. इसलिए इस समय चौखट पर झाड़ू लगाने से लक्ष्मी वापस लौट जाती है.
जो लोग बुजुर्गों, विद्वानों, महिलाओं या गरीबों को परेशान करते हैं या उनका अपमान करते हैं, ऐसे घर में मां लक्ष्मी कभी नहीं रुकती हैं.
Getty Images
जो लोग दूसरों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, उनसे मां लक्ष्मी हमेशा नाराज रहती हैं. इसलिए कोशिश करें कि घर में ऐसी गलतियां बार-बार न दोहराएं.