इन लोगों की जेब में कभी नहीं टिकता है धन, नाराज रहती हैं मां लक्ष्मी
पैसा कभी किन लोगों के पास नहीं टिकता है, इस बारे में आचार्य चाणक्य के विचार जान लीजिए.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, हमेशा मैले-गंदे कपड़े पहनने वाले शख्स के पास कभी धन नहीं टिकता है.
अगर किसी शख्स के दांत गंदे रहते हैं या उनमें मैल होता है, उनके पास भी कभी पैसा नहीं टिकता है.
चाणक्य के अनुसार, ज्यादा भोजन यानी भुक्कड़ स्वभाव वाले व्यक्ति के पास कभी भी धन नहीं टिकता है.
चाणक्य ने बताया है कि अगर कोई सूरज निकलने के बाद से सूरज डूबने तक सोया रहता है तो उसपर कभी पैसा नहीं टिकता है.
आचार्य चाणक्य का मानना है कि ये लोग चाहे कितने ही बड़े आदमी क्यों ना हों, मां लक्ष्मी हमेशा उनसे नाराज रहती हैं.
चाणक्य के अनुसार, मां लक्ष्मी को गंदगी और आलस्य से बैर है, इसलिए जीवन में ये बदलाव काफी ज्यादा जरूरी हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, इंसान का सबसे बड़ा दोस्त पैसा ही है, क्योंकि सबसे पहले वही काम आता है.