आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कुछ लोगों के पास कभी भी धन नहीं ठहरता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, कोई भी इंसान, जो गंदा रहता हो या मैले कपड़े पहनता हो, उसके पास पैसा नहीं रहता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर किसी इंसान के दांतों पर हमेशा गंदगी रहती है तो उसके पास भी कभी धन नहीं टिकता है.
अगर कोई आदमी ज्यादा भुक़्खड़ स्वभाव का हो, यानी ज्यादा खाता हो, उसके पास भी कभी धन नहीं टिकता है.
अगर आप सूर्य निकलने से सूर्य डूबने तक अपने बेड पर सोए रहते हैं तो आदत में तुरंत बदलाव कर लीजिए.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो शख्स सूरज उगने से डूबने तक सोया रहता है तो उसके पास कभी धन नहीं टिकता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, ऐसे लोग चाहे कितने ही बड़े आदमी हों, फिर भी लक्ष्मी उनके पास जाना पसंद नहीं करती है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि गंदगी और आलस से लक्ष्मी को बैर है, इसलिए ये सुधार काफी जरूरी है.
वहीं आचार्य चाणक्य के अनुसार, इंसान का जीवन में सबसे दोस्त पैसा ही होता है, क्योंकि वही संकट में सबसे पहले काम आता है.