27 Aug 2024
AajTak.In
महान कूटनीतिज्ञ आचार्य चाणक्य ने जीवन दर्शन के बारे में बहुत सी नीतियां बताई हैं. उनके बताए नियम आज भी लोगों का मार्गदर्शन कर रहे हैं.
चाणक्य ने दुनिया के 3 सबसे खुशनसीब लोगों का जिक्र किया है. चाणक्य कहते हैं कि अगर इंसान के पास ये 3 चीजें हैं तो वो उसके लिए धरती स्वर्ग समान है.
1. चाणक्य कहते हैं कि जिनकी संतान अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करती है, उन्हें मरने के बाद स्वर्ग की कामना नहीं करनी चाहिए.
Getty Images
ऐसे लोगों के लिए धरती ही स्वर्ग के समान होती है, क्योंकि ऐसी संतान हमेशा माता-पिता का ख्याल रखती है और उन्हें बुढ़ापे में कष्ट नहीं होने देती है.
Getty Images
2. यदि किसी व्यक्ति को अपने अनुरूप व्यवहार करने वाली पत्नी मिल जाती है, तो उस व्यक्ति के भी लिए धरती ही स्वर्ग जैसी अनुभूति देती है.
अगर कोई इंसान अपनी शादीशुदा जिंदगी से सुखी है, तो वह अपने करियर में कामयाबी की नई सीढ़ी चढ़ता है. ऐसे लोग हमेशा सुखी-संपन्न रहते हैं.
3. यदि व्यक्ति को अपने कमाए हुए धन पर संतोष है तो वह सुखी जीवन व्यतीत करेगा. चाणक्य कहते हैं कि संतोष ही सुख प्राप्ति का माध्यम है.
अपने जमा धन पर संतोष करने वाला इंसान ही जीवन में स्वर्ग समान सुख की प्राप्ति करता है. जिसके हृदय में संतोष नहीं उसके पास सुख नहीं.