इन 5 जगह रुकने से हो सकता है नुकसान 

By: Pooja Saha 15th August 2021

चाणक्य की नीतियां आज भी बहुत महत्व रखती हैं.

आचार्य चाणक्य बताते हैं कि व्यक्ति को अपना जीवन किस प्रकार व्यतीत करना चाहिए.

चाणक्य ने अपनी नीतियों में बताया है कि व्यक्ति को कैसी जगह पर बिल्कुल नहीं रुकना चाहिए. 

चाणक्य के अनुसार जिस शहर में कोई भी धनवान व्यक्ति न हो वहां नहीं रुकना चाहिए.

चाणक्य कहते हैं जिस देश में वेदों को जानने वाले विद्वान न हों वहां ठहरना व्यर्थ है.

चाणक्य के मुताबिक जिस देश में कोई राजा या सरकार न हो वहां नहीं रुकना चाहिए.

चाणक्य कहते हैं कि जिस शहर या गांव में कोई डॉक्टर न हो वहां एकदम नहीं रुकना चाहिए.

चाणक्य के अनुसार जिस स्थान के पास कोई भी नदी न बहती हो वहां भी रहने के बारे में सोचना नहीं चाहिए.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...