आचार्य चाणक्य ने ऐसे कई लोगों का वर्णन किया है, जिनके पास पैसे की हमेशा कमी रहती है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, ऐसे लोग हमेशा तंगहाल रहते हैं और आर्थिक संकटों से जूझते रहते हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, ऐसे लोगों से मां लक्ष्मी सख्त नाराज रहती हैं, जिसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ता है.
चाणक्य के अनुसार, धन की देवी को साफ-सफाई काफी पसंद है, ऐसे में जो गंदा रहता है, मां लक्ष्मी उससे दूर रहती हैं.
चाणक्य के अनुसार, कोई आदमी साफ-सफाई न रखता हो, मैले-गंदे कपड़े पहनता हो, धन कभी उसके पास नहीं टिकता है.
काफी लोग खाने के कुछ ज्यादा ही शौकीन होते हैं. बिना भूख के ही वे भरपेट भोजन करते हैं, जो अच्छी आदत नहीं है.
चाणक्य के अनुसार, जो इंसान भुक्खड़ स्वभाव का होता है, उसके पास कभी भी धन नहीं टिकता है.
वहीं चाणक्य कहते हैं कि इंसान को सूर्य छिपने के बाद सो जाना चाहिए, उगने से पहले ही उठ जाना चाहिए.
ऐसा नहीं करने वाला आदमी हमेशा परेशान रहता है. सूर्य उगने के बाद तक सोने वाले से मां लक्ष्मी नाराज रहती हैं.