धरती पर इंसान के रूप में देवता होते हैं ऐसे लोग, हमेशा करें इनका सम्मान

आचार्य चाणक्य ने ऐसे लोगों का वर्णन किया है जो धरती पर मानो सीधा स्वर्ग से ही आए हैं. 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि ऐसे लोग किसी देवता समान होते हैं. धरती पर लोगों को इनका हमेशा सम्मान करना चाहिए.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो इंसान अपने मन से खूब दान देता हो और आदत में मधुरभाषी हो, वह किसी देवता समान होता है.

भगवान की पूजा-अर्चना करता हो, उनका आदर करता हो और विद्वान ब्राह्मणों को संतुष्ट रखता हो, वह स्वर्ग से आए किसी देवता समान है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिन व्यक्तियों में यह चार गुण होते हैं, वह मानो पृथ्वी पर उतरे हुए देवता ही हैं.

वाणी में मिठास, प्रेमपूर्वक बिना अभिमान के बात करना, दान देने की प्रवृत्ति, देवताओं व ब्राह्मणों का आदर सम्मान करना ही देवताओं के लक्षण हैं.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, धर्मग्रंथों में इन सब बातों को दैवीय संपत्ति कहा गया है. यह जिसमें हो, वह देवता समान होता है.

समाज में ऐसे लोगों का सम्मान किया जाता है. कभी इन लोगों का अपमान करना भी नहीं चाहिए.

खासतौर पर आचार्य चाणक्य ने दान देने को सबसे उत्तम कार्य बताया है. जो बेसहारा व धर्म-कर्म के लिए दान करता है, वह हमेशा सुखी रहता है.