4 jan 2025
AajTak.In
आचार्य चाणक्य को भारत का सबसे महान अर्थशास्त्री माना जाता है. कहते हैं कि चाणक्य नीति के कुछ नियम अपनाकर कोई भी तरक्की पा सकता है.
Meta/AI
चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में दरिद्रता को दूर करने और धनवान बनने के कुछ बहुत ही सरल नियम साझा किए हुए हैं.
Getty Images
चाणक्य के कहते हैं कि आर्थिक तंगी से बचने के लिए सकारात्मक सोच का होना बहुत जरूरी है. नकारात्मक सोच इंसान को हमेशा पीछे धकेलती है.
Getty Images
चाणक्य नीति के अनुसार, जीवन में तरक्की पाने के लिए जोखिम उठाना जरूरी होता है. हालांकि ऐसे जोखिम में हार और जीत दोनों दांव पर रहते हैं.
Getty Images
इसलिए कोई भी जोखिम उठाने से पहले योजनाओं पर काम करना जरूरी होता है. इसके बाद ही कोई समझदारी भरा फैसला लिया जाता है.
चाणक्य कहते हैं कि कोठर परिश्रम किए बिना जीवन में बड़ी सफलता पाना असंभव है. इंसान को अच्छे कर्म और मेहनत का फल जरूर मिलता है.
Getty Images
धैर्यवान होकर लक्ष्य पीछा करने वालों को कामयाबी जरूर मिलती है. इसलिए अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए धैर्य बनाए रखना जरूरी है.
Getty Images
अगर आपके खर्चे आय से अधिक होंगे तो आपका अमीर होना नामुमकिन है. इसलिए इंसान को धन के संचय पर बहुत ध्यान देना चाहिए.