आचार्य चाणक्य को भारत का महान विद्वान और अर्थशास्त्री कहा जाता है. उन्होंने अपने नीति शास्त्र में जीवन की समस्याओं का हल बताया है.
चाणक्य का नीति शास्त्र न केवल व्यक्ति का मार्गदर्शन करता है, बल्कि बुलंदियों तक पहुंचने के अचूक उपाय भी बताता है.
उन्होंने नीति शास्त्र में दुनिया की सबसे ताकतवर चीज का जिक्र किया है. चाणक्य के अनुसार, समय दुनिया की सबसे शक्तिशाली चीज है.
चाणक्य समय को दुनिया की सबसे बलवान चीज मानते हैं. समय न तो किसी के लिए रुकता है और न ही दोबारा लौटकर आता है.
समय ऊंच-नीच या अमीर-गरीब कुछ नहीं देखता है. ये न तो किसी के लिए रुकता है और न ही लौटकर आता है.
जो लोग लक्ष्य को पाने के लिए सही समय पर निर्णय ले लेते हैं, उन्हें निश्चित ही जीवन में कामयाबी मिल जाती है.
समय का मोल समझने वालों पर धन की देवी मां लक्ष्मी हमेशा प्रसन्न रहती हैं. इन लोगों के पास धन-दौलत की कभी कमी नहीं होती है.
इसके विपरीत जो लोग आज का काम कल पर छोड़ देते हैं, वे धन की देवी के आशीर्वाद से हमेशा वंचित ही रहते हैं.