By: Aaj Tak

जीवन में भूलकर न करें ये 5 गलतियां, पड़ सकती है भारी


आचार्य चाणक्य को भारत के महान विद्वान, अर्थशास्त्री, कूटनीतिज्ञ और मार्गदर्शक के रूप में जाना जाता है. 


उन्होंने अपने अर्थशास्त्री या नीति शास्त्र में जीवन की समस्याओं और उनके उन्मूलन की स्पष्ट व्याख्या की है.


चाणक्य नीति के अनुसार, धन की चाहत सबको होती है. लेकिन, ये चाहत कभी लालच का भी रूप ले लेती है. 


आइए जानते हैं कि जीवन की उन खास गलतियों के बारे में जिन्हें दोहराना बड़ी भूल होती है. 


चाणक्य नीति के मुताबिक, जो लोग बुजुर्गों और महिलाओं का अनादर करते हैं, उनके घर में लक्ष्मी कभी नहीं ठहरती हैं. उनकी सुख समृद्धि घटने लगती है. 

बुजुर्गों और महिलाओं का अपमान


चाणक्य नीति के अनुसार, जिन लोगों को समय की कद्र नहीं होती है, उन्हें जीवन में कभी सफलता प्राप्त नहीं होती है. 

समय बरबाद करना


जिन लोगों में बुरी आदतें जैसे नशा, जुआ, छल कपट, चोरी आदि होती हैं. उन्हें हमेशा निर्धनता का सामना करना पड़ता है. 

बुरी आदतें


चाणक्य नीति के अनुसार, जिनको धन की कद्र नहीं होती है, उन्हें मां लक्ष्मी का आशीर्वाद कभी प्राप्त नहीं होता है.

धन की बर्बादी


लालच सबसे बड़ी बुराई होती है. चाणक्य नीति के अनुसार, किसी को भी लालच नहीं करना चाहिए. बल्कि मेहनत करनी चाहिए. 

लालच