घर में ज्यादा समय तक नहीं टिकता है ऐसा धन, परेशान रहता है कमाने वाला

चाणक्य नीति में ऐसे धन का जिक्र किया गया है, जो लंबे समय तक किसी के पास नहीं टिक पाता है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, ऐसा धन जिसके पास हो, वह कभी खुशहाल नहीं रहता है. 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इंसान को कभी भी गलत तरीके से पैसा नहीं कमाना चाहिए. 

चाणक्य के अनुसार, गलत तरह से कमाया हुआ पैसा, इंसान के पास लंबे समय तक नहीं टिक पाता है. 

चाणक्य के अनुसार, इस तरह का पैसा इंसान को शारीरिक और मानसिक परेशानियां देता है. 

जिन के पास ऐसा धन होता है, उनका जीवन अशांत रहता है और इनके साथ रहने वालों पर भी संकट आ सकते हैं.

चाणक्य के अनुसार, ऐसा धन एक समय तक ही इंसान के पास टिकता है, उसके बाद विनाश का कारण बनने लगता है.

चाणक्य के अनुसार, इसी वजह से किसी को कष्ट और क्लेश पहुंचाकर पैसा नहीं कमाना चाहिए. 

ऐसा धन सज्जन पुरुष को भी पाप की ओर बढ़ा देता है, और धीरे-धीरे कुल का विनाश हो जाता है.