चाणक्य के अनुसार, घर बनाते समय सही जगह का चुनाव न करने का फैसला नुकसानदायक हो सकता है.
चाणक्य के अनुसार, इंसान को कभी भी ऐसी जगह पर नहीं रहना चाहिए, जहां रोजगार का साधन न हो.
दरअसल, कई बार बचत के चक्कर में इंसान घर बनाते समय उस जगह पर ज्यादा ध्यान नहीं देता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, इंसान का ऐसा करना ही उसके लिए जीवनभर का दुख बन सकता है.
चाणक्य के अनुसार, इंसान को हमेशा ऐसे देश या जगह में रहना चाहिए, जहां नौकरी-कारोबार किया जा सके.
अगर किसी ऐसी जगह पर आप रहते हैं, जहां रोजगार का साधन न हो तो अपने आप ही तंगहाली घेरने लगती है.
इंसान के पास धन का साधन नहीं होता है, तो उसे और भी कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है.
इसलिए ऐसी जगह पर रहना ही क्यों, जहां आपको अच्छी संभावना ही नजर न आ रही हो.
अगर आप ऐसी जगह रहेंगे, जहां नौकरी-रोजगार का अच्छा साधन होगा तो आप कभी धन के लिए परेशान नहीं रहेंगे.