चाणक्य नीति: ऐसे व्यक्ति को कभी न बताएं अपनी परेशानी, नहीं तो हमेशा...

आचार्य चाणक्य ने इंसान के जीवन से जुड़ी कई जरूरी बातें कही हैं, जो जिंदगी के हर मोड़ पर काम आ सकती हैं.

आचार्य चाणक्य ने यह भी बताया है कि किस तरह के इंसान को कभी अपनी परेशानी नहीं बतानी चाहिए. 

चाणक्य के अनुसार, सत्य और विवेकहीन व्यक्ति के सिर्फ स्नेही होने के कारण अपनी समस्या कभी साझा नहीं करनी चाहिए. 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इस तरह का व्यक्ति कभी भी आपके लिए हितकारी साबित नहीं हो सकता है. 

चाणक्य के अनुसार, ऐसे इंसान से महत्वपूर्ण लाभदायक बातों के संबंध में विचार-विमर्श भी नहीं करना चाहिए.

चाणक्य कहते हैं कि उसे यह अधिकार भी नहीं देना चाहिए कि वह आपसे संबंधित कार्यों की जांच-परख करके उनकी आलोचना करें.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, ऐसे व्यक्ति से अगर आप अपनी परेशानियों को बताते हैं तो इसका गलत प्रभाव हो सकता है.

इसी कारण आचार्य चाणक्य यह भी कहते हैं कि इंसान को हमेशा समझदार व गुणी व्यक्ति से ही दोस्ती करनी चाहिए.

गुणी और समझदार व्यक्ति से दोस्ती हमेशा इंसान के लिए लाभदायक ही साबित होती है.