मूर्ख है इन 3 हालातों में बहादुरी दिखाने वाला, कभी न करें ऐसी गलती

आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी चीजों का वर्णन किया है, जिनमें इंसान को कभी बहादुरी नहीं दिखानी चाहिए. 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर ऐसे हालत बन भी रहे हैं तो इंसान को तुरंत वह जगह छोड़ देनी चाहिए.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर कोई इंसान जानबूझकर वहीं रहता है, वह हमेशा नुकसान उठाता है. 

चाणक्य कहते हैं कि जहां अचानक लोग एक दूसरे से लड़ाई या हाथापाई करने लगें, वहां से तुरंत हट जाना चाहिए. 

ऐसी जगह हिम्मत दिखाना मूर्खता है. आप भी इस विवाद में शामिल होकर खुद को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

जहां आप रहते हैं, अगर वहां खाने-पीने की चीजों दो गुनी महंगी मिलने लगे, सुख संसाधन खत्म हो जाएं, वह जगह तुरंत त्याग दें.

अगर आप वहां रहने की हिम्मत दिखाते हैं तो यह खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा हो सकता है. आपको नुकसान जरूर मिलेगा.

अगर शत्रु ने अचानक हमला कर दिया है तो वहां से निकल जाने में ही इंसान की भलाई होती है. 

दरअसल, तत्काल स्थिति में आप सामना करने की ताकत नहीं रखते हैं. ज्यादा हिम्मत दिखाने से आपकी जान तक जा सकती है.