इन 3 जगहों पर पैसा खर्च करने में कभी न दिखाएं कंजूसी, दोगुनी हो जाएगी धन-दौलत

3 Mar 2025

Aajtak.in

आचार्य चाणक्य को भारत का एक महान रणनीतिकार और अर्थशास्त्री माना जाता है. उनके शास्त्र चाणक्य नीति में सफलता के मंत्र बताए गए हैं.

चाणक्य कहते हैं कि कुछ लोग हर जगह पैसा बचाने के बारे में सोचते हैं. लेकिन कुछ जगह ऐसी होती हैं, जहां धन खर्च करने से और बढ़ता है.

Getty Images

किसी गरीब या जरूरतमंद की मदद के लिए धन जरूर खर्च करना चाहिए. आप अपनी सामर्थ्य के अनुसार कितना भी दान कर सकते हैं.

1. गरीबों की मदद

Getty Images

इस पैसे से उस व्यक्ति के लिए दवा या खाने की व्यवस्था की जा सकती है. ऐसे लोगों की दुआ से आपके घर में धन के भंडार कभी खाली नहीं होंगे.

Getty Images

व्यक्ति को धार्मिक कार्यों में पैसा खर्च करने से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए. ऐसे लोगों पर हमेशा भगवान की कृपा बनी रहती है.

2. धार्मिक कार्य

Getty Images

आप किसी मंदिर, धर्मशाला या लोगों के हित में कार्य करने वाली किसी संस्था में धन का दान कर सकते हैं. ऐसा दान कभी आपको धन की कमी नहीं होने देगा.

Getty Images

चाणक्य के अनुसार, समाज सेवा से जुड़े कार्यों में धन खर्च करने से पीछे नहीं रहना चाहिए. ऐसा करने से भाग्योदय होता है और धन में वृद्धि होती है.

3. समाज सेवा

Getty Images

आप किसी सामाजिक संस्थान को दान दे सकते हैं. इससे आपके धन में तो वृद्धि होगी ही, समाज में मान-सम्मान भी बढ़ेगा.