चाणक्य नीति: सोते हुए इन 3 लोगों को कभी न जगाएं, पड़ जाएगा भारी

आचार्य चाणक्य ने तीन ऐसे लोगों का वर्णन किया है, जिन्हें नींद से कभी नहीं जगाना चाहिए. 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कभी भी सोते हुए बच्चे को नींद से नहीं जगाना चाहिए. 

चाणक्य के अनुसार, अगर सोता हुआ बच्चा आधी नींद में जाग गया तो वह कई तरह की मुसीबत खड़ी कर देगा.

वहीं आचार्य चाणक्य कहते हैं कि सोते हुए मूर्ख व्यक्ति को कभी भी नहीं जगाना चाहिए. 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि ऐसे लोगों के सोते रहने में ही समाज का भला होता है. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, देश के राजा को भी सोने के बाद नहीं जगाना चाहिए. 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि नींद तोड़ने के लिए राजा नाराज हो सकता है और कड़ी सजा का आदेश भी दे सकता है.

वहीं आचार्य चाणक्य कहते हैं कि सोते हुए बाघ और सुअर को भी कभी नहीं जगाना चाहिए. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, इनके जागने से आपका जीवन संकट में आ सकता है.