चाणक्य के मुताबिक सात लोगों को नींद से कभी भी जगाना नहीं चाहिए.
चाणक्य के अनुसार राजा को बीच नींद से जगाने से उसे गुस्सा आ सकता है और सजा मिल सकती है.
चाणक्य नीति में लिखा है कि शेर को नींद से जगाना जानलेवा हो सकता है.
चाणक्य के मुताबिक सांप भी आधी नींद से जागने पर आपको डस सकता है.
चाणक्य के अनुसार बच्चे अधूरी नींद से जगने के बाद जिद्द करने लगते हैं.
चाणक्य नीति में लिखा है कि मूर्ख व्यक्ति को नींद से जगाकर कोई फायदा नहीं है.
चाणक्य के अनुसार आधी नींद में हिंसक पशु हमला कर सकता है.
चाणक्य के मुताबिक बिच्छू अधूरी नींद में डंक मार सकता है.