19 Sep 2024
By- Aajtak.in
आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी चीजों का वर्णन किया है जो पिछले जन्म में किए गए कर्मों के अनुसार ही इंसान को मिलती हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर इंसान को जीवन में अच्छा भोजन प्राप्त हो रहा है तो इसका संबंध उसके पिछले जन्म से हो सकता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिन लोगों ने पिछले जन्म में भूखों को पेट भरकर खिलाया होगा, उन्हें अगले जन्म यही फल मिलता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, सिर्फ भोजन ही सब कुछ नहीं है. उसे पचाने के लिए बेहतर पाचन शक्ति भी इंसान के कर्मों से जुड़ी है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, गुणवान जीवनसाथी का मिलना भी सबसे बड़ा सुख होता है. गुणवान साथी जिसे मिलता है वह किस्मत का धनी रहती है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इंसान को जीवन साथी भी हमेशा पिछले कर्मों के अनुसार ही मिलता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, धन तो काफी लोगों में होता है लेकिन उसे दान के रूप में खर्च करने में हर कोई सक्षम नहीं होता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि पिछले जन्म में जो लोग अच्छे कर्म करते हैं उन्हें ही दान देने का गुण हासिल होता है.
इसी वजह से आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में सलाह दी है कि इंसान को हमेशा अच्छे कर्म ही करने चाहिए.