आचार्य चाणक्य के अनुसार, कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो इंसान को भाग्य से ही मिलती हैं.
इंसान उन्हें पाने के लिए चाहे कितने भी जतन कर ले, सब बेकार रह जाते हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जब इंसान मां के गर्भ में होता है भी कुछ चीजें उसके भाग्य में पहले से ही तय हो जाती हैं.
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, इंसान की आयु उसके जन्म से पहले ही तय हो जाती है.
चाणक्य के अनुसार, चाहकर भी इंसान अपनी आयु को नहीं बदल सकता है. सब कोशिशें बेकार हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, इंसान जो भी कर्म करता है, वह सब पहले से ही भाग्य में तय होता है.
इंसान के पास जितनी भी धन-संपत्ति होती है, वह भी पहले से ही भाग्य में तय होती है.
मृत्यु को रोकना भी इंसान के लिए असंभव होता है. मृत्यु को इंसान कभी नहीं रोक पाया है.
मृत्यु भी भाग्य में पहले से ही तय होती है. तय समय के साथ ही इंसान की मौत हो जाती है.