आचार्य चाणक्य के अनुसार, कुछ घरों में वहां रहने वाले लोगों की खराब आदतों की वजह से कभी खुशहाली नहीं रहती है.
चाणक्य के अनुसार, ऐसे घरों में हमेशा कंगाली छाई रहती है. वहां रहने वालों की जेब खाली रहती है.
चाणक्य के अनुसार, जिस घर में रहने वाले लोग आलसी होते हैं, वहां हमेशा गरीबी रहती है. ऐसे लोग आलस में अच्छे मौके भी गंवा देते हैं.
चाणक्य के अनुसार, आलसी लोग अपनी इस आदत की वजह से हमेशा आर्थिक तंगी का सामना करते हैं और कर्जदार हो जाते हैं.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इंसान को आलस में नहीं आना चाहिए. जो इंसान मेहनती होता है, वह हमेशा खुशहाल रहता है.
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, जिन घरों में लोगों को ज्यादा देर तक सोने की आदत होती है, वहां हमेशा तंगहाली रहती है.
चाणक्य के अनुसार, अगर कोई इंसान सूर्य उगने के बाद तक देर तक सोता है, उससे मां लक्ष्मी हमेशा नाराज रहती हैं.
वहीं आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिन घरों में महिलाओं का अपमान किया जाता हो, वहां भी कभी खुशहाली नहीं रहती है.
चाणक्य के अनुसार, जिन घरों में महिलाओं का अनादर और अपमान किया जाता हो, वहां पैसा कभी नहीं टिक पाता है.