आचार्य चाणक्य के अनुसार, कुछ घर ऐसे होते हैं, जहां रहने वाले लोग हमेशा तंगहाल रहते हैं. आर्थिक संकटों से जूझते रहते हैं.
चाणक्य के अनुसार, इन घरों में रहने वाले लोगों से मां लक्ष्मी कभी प्रसन्न नहीं रहती हैं. सभी लोगों पर कंगाली छाई रहती है.
चाणक्य के अनुसार, अगर आप घर में मां लक्ष्मी का वास चाहते हैं तो वहां हमेशा सुख-शांति का माहौल रहना चाहिए.
दरअसल, आज के दौर में घरों में कलह होनी आम बात है लेकिन आचार्य चाणक्य इसी कलह को गलत मानते हैं.
चाणक्य कहते हैं कि जिस भी घर कलह होती है और क्लेश का माहौल रहता है, वहां कभी भी मां लक्ष्मी अपना वास नहीं करती हैं.
चाणक्य के अनुसार, घर में कलह का माहौल मां लक्ष्मी को नाराज कर देता है और वह उस जगह को छोड़ देती हैं.
मां लक्ष्मी के घर से बाहर जाते ही वहां रहने वाले लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट जाता है. चारों ओर से परेशानियां घेर लेती हैं.
इसी वजह से चाणक्य कहते हैं कि आपके घर में माहौल हमेशा खुशहाल रहना चाहिए. सुख-शांति से सब लोगों को रहना चाहिए.
वहीं घर में कलह के दौरान महिलाओं से भी गलत आचरण नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी तुरंत क्रोधित हो जाती हैं.