10 Sep 2024
By- Aajtak.in
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में ऐसे लोगों का बताया है जो जीवन भर परेशान रहते हैं. धरती पर ही नर्क भोगते हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, धरती पर इन लोगों का जीवन नर्क समान ही होता है. परेशानियां कभी साथ नहीं छोड़ती हैं.
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कहा है कि किसी भी मनुष्य को अपने जीवन में झूठ का कभी भी समर्थन नहीं करना चाहिए.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो लोग अज्ञानी होते हैं वही लोग ही झूठी बात को सत्य बनाने के लिए गवाही देते हैं.
झूठी गवाही देकर वह लोग अपराध को बचाने का कार्य करते हैं जिस वजह से मृत्यु के बाद सीधे नरक में जाते हैं. धरती पर भी जीवन नर्क समान रहता है.
जो मनुष्य अपराध को बचाता है, वह भी उस अपराध को करने के बराबर ही दोषी माना जाता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अपराधियों का साथ देने वालों से तो भगवान भी मुंह मोड़ लेते हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो मनुष्य झूठ का समर्थन करता है वह हमेशा किसी न किसी संकट से घिरा रहता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि मनुष्य को हमेशा सत्य पर टिका रहना चाहिए और सत्य के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए.