04 Oct 2024
By- Aajtak.in
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में ऐसे व्यक्ति का वर्णन किया है जो हर काम में जीत हासिल करता है.
चाणक्य के अनुसार, ऐसा आदमी जीवन में दूसरों से आगे रहता है. कम उम्र में सफल हो जाता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति मन को ही अपना दास बना लेता है तो वह हमेशा तरक्की करता है.
आज के समय में अधिकतर लोग अपने मन के दास होते हैं. इसी वजह से ही उनसे कई गलत चीजें भी हो जाती है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, इंसान को अपने ऊपर नियंत्रण रखना चाहिए. मन हमेशा काबू में रखना चाहिए.
जो इंसान अपने मन को काबू में रखना सीख जाता है वह हर एक काम में सफल हो जाता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिसका खुद पर नियंत्रण होता है वह जो भी कार्य करता है, उसे ठीक तरह से पूरा करता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो इंसान खुद के मन पर काबू पा लेता है वह हमेशा धनवान रहता है.
वहीं जो मन का दास होता है यानी उसका खुद पर नियंत्रण नहीं होता, वह सफल नहीं हो पाता है.