खुशहाली छीन लेती है ये एक आदत, अपने भी हो जाते हैं दुश्मन

22 Aug 2024

By- Aajtak.in

आचार्य चाणक्य ने इंसान की एक ऐसी बुरी आदत का वर्णन किया है जिसकी वजह से वह कामयाब नहीं हो पाता है. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, यह आदत अगर किसी इंसान में हो तो उसके दोस्त भी उसके दुश्मन बन सकते हैं.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि मनुष्य को अगर जीवन में सफल होना है तो अपनी वाणी का खास ध्यान रखना चाहिए. 

अगर आपकी वाणी में मिठास नहीं है और आप लोगों से कड़वी बातें करते हैं तो यह आपके लिए नुकसानदायक है.

जो व्यक्ति कड़वे बोल किसी के लिए इस्तेमाल करता है, वह कभी जीवन में खुशहाल नहीं रह पाता है.

जिस व्यक्ति का व्यवहार ऐसा हो, उसे जीवन में कभी सफलता नहीं मिलती है. उसकी वाणी ही परेशानी पैदा कर देती है. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, इन लोगों की कटु वाणी की वजह से दूसरे लोग भी हमेशा नाराज रहते हैं. 

वहीं आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिन लोगों की वाणी में मधुरता होती है, वह हमेशा कामयाब हो जाते हैं.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इन लोगों की वाणी ही सफलता दिला देती है. मीठी वाणी वालों का कोई शत्रु नहीं होता है.