15 Feb 2025
By- Aajtak.in
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में ऐसी आदत का वर्णन किया है जो इंसान की किस्मत पलट सकती है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, यह आदत जिस भी आदमी में होती है वह जीवन भर तरक्की करता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो आदमी वाणी का ठीक इस्तेमाल जानता है उसका हर एक कार्य बन जाता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अच्छी वाणी वाले लोग जीवन में कभी पीछे नहीं रहते हैं. हर काम में सफलता मिल जाती है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, किसी भी व्यक्ति की उन्नति और अवनति उसी की वाणी की अधीन होती है.
आदमी की जैसे भी वाणी होती है उसी तर्ज पर ही दुनिया में उसकी बढ़ोतरी और अवनति होती है.
जो वाणी का ठीक इस्तेमाल करने वाले खूब तरक्की करते हैं. वहीं आर्थिक समेत हर मामले में सुखी रहते हैं.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिनकी वाणी ठीक नहीं होती है, वह जीवन में कभी उन्नति नहीं कर पाते हैं.
इसी वजह से आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कहा है कि तरक्की करना चाहते हैं तो वाणी का ख्याल जरूरी है.