06 Mar 2025
By- Aajtak.in
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कुछ पशु-पक्षियों के गुणों का वर्णन किया है जो इंसान के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में इसी तरह कौवे के एक खास गुण का वर्णन भी किया है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, कौवे का यह गुण आपको अमीर बना सकता है. बस सही समय पर इस गुण को सीखने की जरूरत है.
चाणक्य के अनुसार, कौआ हमेशा अकेला ही अपना भोजन जमा करता है. काम में कभी आलस नहीं दिखाता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर कोई आदमी सफल होना चाहता है तो उसे कौवे से यह गुण सीखना चाहिए.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, आदमी अगर कौवे की तरह मेहनती होता है तो वह हमेशा दूसरों से आगे रहता है.
धन की देवी मां लक्ष्मी भी मेहनती इंसान से प्रसन्न होती हैं, जबकि आलस करने वाले से दूर ही रहती हैं.
चाणक्य के अनुसार, कौआ किसी पर जल्द भरोसा भी नहीं करता. यह गुण भी इंसान उससे सीख सकता है.
दूसरों पर जल्द विश्वास करने वाला कभी भी धोखा खा सकता है. कभी एकदम से दूसरों पर भरोसा नहीं करना चाहिए.