23 Sep 2024
By- Aajtak.in
आचार्य चाणक्य के अनुसार, इंसान को जवानी में कुछ गलतियों से हमेशा दूरी बनाकर रखनी चाहिए.
चाणक्य के अनुसार, युवावस्था में कोई अगर यह गलतियां करता है तो बुढ़ापे में हमेशा परेशान रहता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इसलिए समय रहते ही इन गलतियों में सुधार कर लेना बेहतर होता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जवानी में इंसान को समय की कद्र करनी चाहिए. समय हमेशा बलवान होता है.
जो इंसान समय की कद्र नहीं कर पाता है वह जीवन भर इसी के फेर में फंसकर परेशान रहता है.
समय को कभी व्यर्थ में बर्बाद नहीं करना चाहिए. समय का सदुपयोग करके अच्छे कार्यों को सीखना चाहिए.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जवानी में इंसान को धन की समझ होना भी काफी ज्यादा जरूरी है.
जो आदमी जवानी में धन का सही इस्तेमाल सीख जाता है वह जीवन भर आर्थिक परेशान नहीं रहता है.
जवानी में इंसान को आलस नहीं करना चाहिए. आलस करने वाला जीवन में कभी सफल नहीं हो पाता है.