सिर्फ नुकसान ही देता है ऐसा आदमी, भूलकर न करें दोस्ती

13 NOV 2024

By- Aajtak.in

आचार्य चाणक्य ने ऐसे आदमी का वर्णन नीति शास्त्र में किया है जिससे दूरी बनाए रखना ही फायदेमंद होता है. 

चाणक्य के अनुसार, ऐसा आदमी बनते कार्यों को भी बिगाड़ देता है. हमेशा कोई न कोई नुकसान ही देता है. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, मूर्ख व्यक्ति से हमेशा दूर ही रहना चाहिए. वरना आप कोई न कोई संकट में घिरे रहेंगे. 

जो इंसान मूर्ख व्यक्ति से दोस्ती रखता है वह हमेशा किसी न किसी परेशानी में जरूर फंसता है. 

मूर्ख आदमी समय-समय पर अपनी मूर्खता का प्रमाण देता रहता है जिससे कई बार दूसरों के लिए संकट पैदा हो जाते हैं. 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर जीवन में बेवजह की मुसीबतों से बचना चाहते हैं तो मूर्खों से दूर ही रहें. 

मूर्ख व्यक्ति कभी अपना तो जीवन में भला नहीं कर पाता है और ना ही अपने साथ वालों का होने देता है.

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में हर कार्य में खुद को सर्वोपरि समझने वालों को भी मूर्ख ही बताया है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि हमेशा बुद्धिमान व्यक्ति से ही मित्रता रखनी चाहिए. हमेशा खुशहाली रहती है.