03 Oct 2024
By- Aajtak.in
आचार्य चाणक्य ने इंसान की कुछ ऐसी बुरी आदतों का वर्णन नीति शास्त्र में किया है जो उसे कभी कामयाब नहीं होने देती हैं.
जिस भी इंसान में यह बुरी आदतें होती हैं, वह हमेशा पैसों के लिए परेशान रहता है. आर्थिक तंगी बनी रहती है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, ऐसा आदमी जीवन में कभी कामयाब नहीं हो पाता है. तरक्की पर ग्रहण लग जाता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो व्यक्ति बिना किसी वजह धन खर्च करता है, वह हमेशा परेशान रहता है.
ज्यादा खर्च करने की बुरी आदत हमेशा तंगहाल रखती है. आपातकाल के समय में धन ही सिर्फ काम आता है. इसे बचाकर रखना चाहिए.
बेवजह पैसा खर्च करने वाला आदमी कभी धनवान नहीं होता है. ऐसा आदमी कभी तरक्की भी नहीं कर पाता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, किसी भी आदमी में कभी आलस करने की बुरी आदत नहीं होनी चाहिए.
जो आदमी आलस करता है, वह कभी तरक्की नहीं कर पाता है. धन की देवी मां लक्ष्मी भी उससे नाराज रहती हैं.
इंसान को कभी गलत लोगों की संगत में नहीं रहना चाहिए. गलत संगत में होने की वजह से इंसान तरक्की नहीं कर पाता है.