बच्चों के सामने मां-बाप कभी न करें ये 3 काम, पड़ेगा बुरा असर

12 Sep 2024

By- Aajtak.in

माता-पिता को बच्चों की परविश करते समय कुछ गलतियां करने से हमेशा बचाव करना चाहिए. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर माता-पिता लगातार यह गलतियां करते हैं तो नकारात्मक असर बच्चों पर पड़ता है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि माता-पिता को कभी बच्चों के सामने कड़वी या अभद्र भाषा इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए.

माता-पिता अगर कड़वी वाणी बोलते हैं तो बच्चे भी देख देखकर वही सीखते हैं जो आदत बाद में परेशानी भी बन जाती है. 

बच्चे की वाणी में अगर कड़वापन आ जाता है तो इसका नकारात्मक असर उसके भविष्य पर पड़ सकता है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, माता-पिता को कभी बच्चों के सामने या उनसे झूठ नहीं बोलना चाहिए. ऐसा करना नुकसान देता है.

माता-पिता झूठ बोलते हैं तो देखकर बच्चा भी झूठ बोलना शुरू कर देता है. यह आदत भविष्य में नुकसान करा सकती है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि बच्चों के सामने माता-पिता को एक दूसरे के साथ या बाहरी लोगों से सम्मान से पेश आना चाहिए. 

बच्चा यह देखकर ही सीखेगा कि सम्मान करना कितना जरूरी है. भविष्य में वह आपको और बाहर वालों को सम्मान देगा.