23 July 2024
By- Aajtak.in
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कई पशु-पक्षियों के कुछ गुण बताएं हैं जो मनुष्यों के लिए भी काफी लाभदायक हो सकते हैं.
आचार्य चाणक्य ने इसी तरह अपनी आवाज से मन मोह लेने वाली कोयल के भी एक खास गुण का वर्णन किया है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो भी व्यक्ति जीवन में कोयल के इस गुण को अपना लेता है वह हमेशा धनवान रहता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, कोयल की वाणी में काफी ज्यादा मधुरता है जिसकी वजह से उसे पसंद किया जाता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इंसान की वाणी ही उसकी पहचान होती है. वाणी से ही उसका व्यवहार पता चलता है.
चाणक्य के अनुसार, सिर्फ एक वाणी ही ऐसी चीज है जो मिनटों में ही किसी को दुश्मन और किसी को दोस्त बना सकती है.
इसलिए ही आचार्य चाणक्य कहते हैं कि मनुष्य को दूसरों के लिए हमेशा कोयल की तरह मीठी वाणी ही रखनी चाहिए.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो मनुष्य कोयल का यह गुण सीख लेता है वह जीवन भर तरक्की करता है.
मनुष्य की मीठी वाणी उसे समय से पहले ही सफलता दिला देती है. आदमी हमेशा धनवान रहता है.