31 July 2024
By- Aajtak.in
हर एक मनुष्य को जवानी में ही ऐसे कुछ काम कर लेने चाहिए जो बुढ़ापे में फायदेमंद हों.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, इंसान जब युवावस्था में होता है तो उसे शिक्षा के महत्व को जरूर समझना चाहिए.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो इंसान सही उम्र में शिक्षा ग्रहण कर लेता है वह जीवन भर तरक्की करता है.
शिक्षित व्यक्ति न सिर्फ वर्तमान में खुद को खुशहाल रखता है बल्कि भविष्य के लिए भी तैयारी करता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, मनुष्य को कम उम्र से ही पैसों की बचत करना सीख लेना चाहिए.
जो इंसान धन की बचत समय से करना शुरू कर देता है वह अपना बुढ़ापा भी पूरी तरह सुरक्षित कर लेता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि यही बचत किया गया धन ही आपातकाल स्थिति में इंसान के सबसे ज्यादा काम आता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, इंसान को हमेशा सज्जनों की संगत में रहना चाहिए. ऐसा आदमी भविष्य में भी खुशहाल रहता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो इंसान गलत संगत में रहता हो, खराब लोगों में रहता हो वह हमेशा परेशान रहता है.