हमेशा ऐसे 3 घरों में वास करती हैं मां लक्ष्मी, रहती है सात पीढ़ियों तक अमीरी

सुप्रसिद्ध आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में तीन ऐसे घरों के बारे में बताया है जहां मां लक्ष्मी अपना वास करती हैं. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो लोग इन घरों में रहते हैं, वह कभी आर्थिक रूप से परेशान नहीं रहते हैं. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिन घरों में मूर्ख लोगों की पूजा या सराहना नहीं की जाती है, वहां मां लक्ष्मी वास करती हैं. 

वहीं चाणक्य कहते हैं कि अगर किसी के घर का अन्न भंडार हमेशा भरा रहता है तो मां लक्ष्मी वहां अपना वास करती हैं. 

मां अन्नपूर्णा भी अन्न भंडारण से प्रसन्न हो जाती हैं. मां अन्नपूर्णा की कृपा से घर में ना अन्न की और ना ही धन की कमी होती है. 

वहीं ऐसा करने से मां लक्ष्मी भी काफी ज्यादा प्रसन्न रहती हैं और अपना आशीर्वाद उस घर के ऊपर बनाए रखती हैं. 

चाणक्य के अनुसार, अगर किसी घर में लड़ाई-झगड़े यानी कलह का माहौल रहता है तो मां लक्ष्मी वहां नहीं रहती हैं. 

ऐसे घरों में हमेशा कंगाली छाई रहती है. वहां रहने वाले लोगों में कभी खुशहाली नहीं रहती है. परेशानी बनी रहती है.

वहीं चाणक्य कहते हैं कि जिन घरों में प्रेम के साथ सब रहते हैं और रिश्ते मजबूत नजर आते हैं, वहां मां लक्ष्मी खुद चलकर आती हैं.