26 Nov 2024
By- Aajtak.in
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में दुश्मन पर जीत हासिल करने का सबसे आसान तरीका बताया है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति अपनी ताकत नहीं बल्कि सिर्फ बुद्धि लगाकर ही दुश्मन को आसानी से हरा सकता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, लोभ यानी लालच ही ऐसा हथियार है जिसके सहारे किसी भी दुश्मन को मात दी जा सकती है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, लोभ ऐसी चीज है जिसकी वजह से आपका शत्रु अपने लक्ष्य से भटक सकता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर दुश्मन को किसी लालच में डाल देते हैं तो वह आसानी से आपके नियंत्रण में आ सकता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, लालच की वजह से ताकतवर से ताकतवर भी कमजोर कर देता है.
चाणक्य के अनुसार, लालच में आकर आदमी को गलत चीजें भी ठीक लगती हैं. लालच में दुश्मन भी दोस्त नजर आने लगता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो आदमी लोभ में फंस जाता है उसे दुश्मन भी अपने हित में नजर आने लगता है.
चाणक्य के अनुसार, लोभ की वजह से ही दुश्मन की बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है. गलत फैसलों के चक्कर में वह आपके सामने घुटने टेक देता है.