दुश्मन को हराने करने का सबसे असरदार तरीका, बिना लड़े ही मिल जाएगी जीत

आचार्य चाणक्य ने दुश्मन से लड़ने का एक आसान तरीका बताया है. इस तरह से आपकी जीत भी पक्की है.

खास बात है कि इस तरीके में आपको शत्रु से लड़ाई-झगड़ा करने की कोई जरूरत नहीं है. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, आप सिर्फ थोड़ा दिमाग का इस्तेमाल करके ही शत्रु को हार का स्वाद चखा सकते हैं. 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि आपके किसी भी शत्रु को हराने का लोभ भी एक असरदार उपाय है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, लोभ देकर शत्रु को भी उसके लक्ष्य (शत्रुता) से भटकाया जा सकता है.

चाणक्य के अनुसार, शत्रु को किसी भी प्रकार के लोभ में डालकर उसे लक्ष्य में भ्रष्ट किया जा सकता है. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, लोभ मनुष्य को निर्बल बना देता है. गलत चीज भी ऐसी स्थिति में ठीक नजर आने लगती है.

वहीं चाणक्य कहते हैं कि दुश्मन भी दोस्त के समान उस समय लगता है जब लोभ की वजह से उसकी बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है. 

चाणक्य के अनुसार,  लोभ में पड़ने पर वह अपने दुश्मन को भी अपना हित करने वाला मित्र प्रतीत होने लगता है.