आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में दुनिया की सबसे ताकतवर चीज का वर्णन किया है. जो इसे समझ गया, वह मालामाल हो जाता है.
आचार्य चाणक्य समय को दुनिया में सबसे बलवान बताते हैं. चाणक्य कहते हैं कि इंसान का समय बदलने में देर नहीं लगती है.
समय का फेर कुछ ऐसा है कि देखते ही देखते वह राजा को रंक और किसी फकीर को अमीर भी बना सकता है.
चाणक्य कहते हैं कि समय का सदुपयोग कामयाब कर देता है तो गलत इस्तेमाल आदमी को बर्बाद भी कर देता है.
चाणक्य के अनुसार, समय न कभी किसी के लिए रुकता है और ना ही गुजरने के बाद फिर दोबारा लौटकर आता है.
चाणक्य के अनुसार, जिस मनुष्य ने जीवन में समय का मोल समझ लिया, वह कभी मात नहीं खाता है.
जो लोग समय को देखकर ही कोई भी बड़ा फैसला लेते हैं, वह अपने उस लक्ष्य की प्राप्ति जरूर कर लेते हैं.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि समय का मोल समझने वालों से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न रहती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं.
समय का महत्व समझने वाला और उसका सदुपयोग करने वाला हर काम में सफल हो जाता है. हमेशा धनवान रहता है.